गर्मियों के सीजन में प्रदेश के जंगलों में आग लगने की घटनाओं में इजाफा हो जाता है और इसी के मद्देनजर वन विभाग ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है। वन पंचायत सलाहकार परिषद के अध्यक्ष दर्ज़ा प्राप्त राज्य मंत्री वीरेंद्र बिष्ट ने बताया कि वन विभाग के आलाधिकारी,डीएफओ और रेंजर्स पूरी सजगता के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में निगरानी बनाये हुए है। वन विभाग सेटेलाइट के माध्यम से सूचना प्राप्त करता है इसके अलावा वन विभाग की चौकियों से आग लगने की सूचना प्राप्त होती है जिसके बाद आग बुझाने का कार्य किया जाता है।वीरेंद्र बिष्ट ने बताया कि पहाड़ों में विकट परिस्तिथिया रहती है लेकिन वहां पर स्थानीय लोगों और वन पंचायतों की मदद से आग बुझाई जाती है और इस समय विभाग पूरी तरह से अलर्ट है।
जंगलो में आग लगने की घटनाओ को रोकने के लिए वनविभाग तैयार